आज धनतेरस पर देश भर में 60 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान

आज धनतेरस पर देश भर में 60 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान

बाज़ारों में चारों तरफ़ वोकल फॉर लोकल का छाया नजारा- सोने चाँदी में हुआ बड़ा व्यापार

धनतेरस पर देवी देवताओं की तस्वीर, बर्तन, वाहन सहित झाड़ू ख़रीदने का भी रिवाज

दिवाली की त्यौहारों के सीजन की श्रृंखला में मूल रूप से आज धनतेरस का त्यौहार दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए व्यापार में बिक्री का एक बड़ा दिन है जिसको लेकर देश भर में बड़ी तैयारियाँ व्यापारियों ने की हुई है।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कल और आज धनतेरस के मौक़े पर देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है। वहीं दूसरी तरफ़ इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का दर्शन पूरी तरह बाज़ारों में दिख रहा है, क्योंकि लगभग सारी ख़रीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है । एक अनुमान के अनुसार दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया यह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवाली वोकल फॉर लोकल के आवाहन को कैट ने अपना समर्थन देते हुए देश भर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वो अपने क्षेत्र की जो महिलाएँ, कुम्हार, कारीगर सहित अन्य लोग जो दिवाली से संबंधित सामान बना रही हैं, उनकी बिक्री में वृद्धि करने में सहायता करें ताकि वो भी ख़ुशी से अपने घर दिवाली मना सकें।

धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी, धन की देवी श्री महालक्ष्मी जी तथा श्री कुबेर जी की पूजा होती है। इस दिन नई वस्तु ख़रीदना शुभ माना जाता है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि इस दिन ख़ास तौर पर सोना चाँदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएँ, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान , वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल , बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि विशेष रूप से ख़रीदे जाते हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू भी अवश्य ख़रीदी जाती है|

कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि धनतेरस के इस मौके पर प्रॉपर्टी व्यापार में भी काफी उछाल रहा लोगों ने पहले से जो अपने घर, फ्लैट्स बुक करवा रखे थे आज के इस शुभ मुहूर्त पर उन्होंने रजिस्ट्री कर अपने नए घर में प्रवेश किया,

जितेंद्र पचौरी ने बताया कि आज के इस धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर खेती किसानी से जुड़े किसानों ने भी जबरदस्त खरीदी की गई, जबलपुर के आसपास के तहसील स्तर पर भी बाजार में बड़ी भीड़ रही,

सीमा सिंह चौहान ने बताया कि धनतेरस के इस मौके पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया होममेड बुटीक का कारोबार एवं कपड़ों के व्यापार में जबरदस्त खरीदी देखी गई

उधर धनतेरस पर आज देश भर में लगभग 20 हज़ार करोड़ का सोना और लगभग 2500 करोड़ की चाँदी ख़रीदी गई। ज्वेलरी सेक्टर के कैट के संगठन ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में वृद्धि हुई है। देश में लगभग चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं।भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स पंजीकृत हैं जिन्होंने आज लगभग 25 टन सोने की बिक्री की जिसका मूल्य 20 हज़ार करोड़ रुपये तथा इसी तरह देश भर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है।पिछले वर्ष सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 80 हजार से अधिक है, और चांदी का भाव पिछले वर्ष 70 हजार था, जो अब 1 लाख पहुंच गया है। इसलिए, वजन में बिक्री कम होने के बावजूद भी मुद्रा के रूप में बिक्री बढ़ी है।इसके अलावा पुराने चांदी के सिक्के की भी जबरदस्त मांग रही जो लगभग पूरे देश में 1200 से 1300 प्रति नग बिका|

सर्राफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि जबलपुर में धनतेरस के दिन करीब 200 करोड रुपए का व्यापार किया गया, लोगों ने इस मौके पर सोना चांदी की जबरदस्त खरीदी की गई एवं आने वाले शादी के सीजन के भी ऑर्डर्स सभी दुकानदारों को मिले है,

रोहित खटवानी ने बताया कि जबलपुर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर में करीब 20, करोड़ एवं फोर व्हील्स में करीब 40 करोड़ का व्यापार हुआ, जबरदस्त खरीदी की गई है एवं कुछ दिनों पहले से जिन्होंने गाड़ी की बुकिंग कर रखी थी उन सभी लोगों ने अपनी गाड़ियां की खरीदी की गई,

मनु शरत तिवारी ने बताया कि धनतेरस के इस मौके पर होटल इंडस्ट्रीज में भी काफी तेजी थी त्योहार से संबंधित ट्रेडिशनल मिठाई, नमकीन की डिमांड बनी रही,

वोकल फॉर लोकल पर रहा जोर, गली मोहल्ले की दुकानों से लोगों ने खरीदा सामान (सेठी)

दीपक सेठी ने बताया कि आज इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं मोबाइल फोन का व्यापार करीब 30 करोड़ का रहा, आज के दिन करीब दिन 1:00 बजे के बाद से बाजार में भारी भीड़ देखी गई शाम होते-होते कई एरिया में जबरदस्त भीड़ थी, आज सर्राफा बाजार, बड़ा फवारा, अंधेर देव, गंजीपुरा, गोरखपुर, सदर बाजार, राँझी बस्ती, खमरिया बाजार, रसल चौक मार्केट , चौक, गढ़ा बाजार, छोटी बजरिया, मेडिकल बाजार, नौदिरा ब्रिज सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों में सामानों में विशेष रूप से वृद्धि होने की संभावना है।

धनतेरस में पीतल के बर्तन खरीदना शुभ आते और मिट्टी के दिए जलाना शुभ (श्री दुर्गेश तारे)

कैट की वैदिक एवं ज्योतिष कमेटी के संयोजक तथा प्रख्यात वेद मर्मज्ञ उज्जैन के आचार्य जी ने बताया कि
श्री दुर्गेश तारे ने बताया की भगवान धन्वंतरि का प्रदूर्भाव भी धनतेरस के ही के दिन हुआ था । भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं तथा औषधि के देवता भी हैं ।इस दृष्टि से आज देश भर में भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जायेगी ।इनका प्रिय धातु पीतल माना जाता है। इसीलिये धनतेरस को पीतल आदि के बर्तन खरीदने को भी शुभ माना जाता है,

आज धनतेरस के दिन घरों में यम देवता की भी पूजा होती है। साँय प्रदोष काल में गोबर अथवा आटे का मिट्टी का दीपक जिसे यम दीपक भी बोलते हैं, को दक्षिण दिशा की ओर मुख कर प्रज्वलित करना भी शुभ माना जाता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *