झारखंड के गढ़वा में बोले पीएम मोदी- जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस घुसपैठिया समर्थक

झारखंड के गढ़वा में बोले पीएम मोदी- जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस घुसपैठिया समर्थक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड में गढ़वा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए हेमंत सोरेन सरकार को घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस ये तीनों राजनीतिक दल घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। वोट पाने के लिए ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं। ये आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब स्कूलों में सरस्वती वंदना तक में रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है। जब तीज त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा को रोक दिया जाए तब पता चलता है स्थिति कितनी खतरनाक है। जब बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल कपट होने लगे तो पता चलता है कि पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है। जब जब घुसपैठ का कोई मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन उससे इनकार करे तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी समुदाय और देश की सुरक्षा दोनों के लिए एक बड़ा खतरा है इसलिए, हमें हर एक वोट से जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के इस घुसपैठिए गठबंधन को उखाड़ फेंकना होगा। एक-एक वोट रोटी, बेटी और माटी को बचाएगा। मोदी बोले आज यह क्षेत्र बालू तस्करी का बहुत बड़ा क्षेत्र बन चुका है। सच्चाई यह है कि झारखंड की सरकार, माफिया की गुलाम बन गई है। जनता पलायन के लिए मजबूर है और ये लोग सरकारी ठेकों में बंदरबाट करने में व्यस्त हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल, हमने बाढ़ क्षेत्र से प्रभावित लोगों के लिए एक विशेष पैकेज की मंजूरी दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों को कोई धन आवंटित नहीं किया। जेएमएम सरकार लोगों को अंधेरे में रख रही है वो विकास परियोजनाओं के लिए ज़मीन नहीं दे रही है। नौजवानों को नौकरी मिले और झारखंड का विकास हो यह इन लोगों को मंज़ूर नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस क्षेत्र के भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की भी रिपोर्ट मिली है। इन्होंने तो आपके हक के पानी के नल तक को नहीं छोड़ा। हमने हर घर जल पहुंचाने की इतनी बड़ी योजना बनाई। केंद्र सरकार ने दिल्ली से हज़ारों करोड़ रुपया भेजा लेकिन यहां जेएमएम कांग्रेस के लोगों ने वो पैसा भी अपनी तिजोरी में भर लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गढ़वा के लोगों को एक काम भी सौंपा। पीएम मोदी ने कहा कि हर घर में जाकर कहना है कि अपने मोदी जी गढ़वा आए थे और मोदी जी ने आपको जोहार कहा है। सबको मेरा राम राम पहुंचा देना।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *