मनु भाकर, डी. गुकेश, समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड

मनु भाकर, डी. गुकेश, समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में डबल पदक जीतने वाली भारत की निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज के विश्व चैंपियन डी. गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय की तरफ से खेल रत्न के लिए इन चार खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिनमें 17 पैरा एथलीट्स हैं। अर्जुन पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है।

मनु भाकर की बात करें तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में अपने जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत देश को दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। हालांकि वो मेडल की हैट्रिक से चूक गई थीं। वहीं चेस वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने इतिहास रचते हुए न सिर्फ अपना बल्कि देश का नाम रोशन किया।

सिंगापुर में 12 दिसंबर को खेले गए शतरंज वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया। गुकेश सिर्फ 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। गुकेश की इस उपलब्धि के बाद भारत ही नहीं दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है।

डी गुकेश के भारत लौटने के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे और उनके माता-पिता से मुलाकात की थी। अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी भी गुकेश और उनके पैरेंट्स से मिले।

वहीं, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस कारण से हरमनप्रीत का नाम खेल रत्न के लिए चुना गया है। वहीं पैरालम्पिक खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालम्पिक में हाई जंप टि64 प्रतिस्पर्धा में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। इतना ही नहीं प्रवीण कुमार ने एशियन रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया।

अर्जुन अवॉर्ड विजेता एथलीट की लिस्ट-
सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स), जीवनजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स), श्री धर्मबीर (पैरा-एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स), एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स), सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *