मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने “बस्ती चलो अभियान” के तहत आज इंदौर की प्रेम नगर बस्ती, वार्ड क्रमांक 4 के स्वजनों से स्नेहिल भेंट कर संवाद किया

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने “बस्ती चलो अभियान” के तहत आज इंदौर की प्रेम नगर बस्ती, वार्ड क्रमांक 4 के स्वजनों से स्नेहिल भेंट कर संवाद किया

इंदौर। मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस महापर्व के अंतर्गत “बस्ती चलो अभियान” के तहत आज इंदौर की प्रेम नगर बस्ती, वार्ड क्रमांक 4, सम्राट अशोक मंडल अंतर्गत बूथ नंबर 178 एवं 179 पर पहुंचकर आत्मीय स्वजनों से स्नेहिल भेंट कर संवाद किया।

इस अवसर पर परिवारजनों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदमों एवं जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी साझा की।

यह संवाद अत्यंत प्रभावपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी रहा। जनमानस के चेहरे पर झलकती प्रसन्नता, संतोष की आभा और भारतीय जनता पार्टी के प्रति व्यक्त किया गया सच्चा भाव, सरकार के प्रति उनकी आस्था व विश्वास का साक्षात प्रतिबिंब था।

इस दौरान नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान जी, मंडल अध्यक्ष श्री गगन जी, पार्षद श्रीमती बरखा नितिन मालू जी, श्री गोविंद पंवार जी, वार्ड संयोजक श्री महेश मेडतवाल जी सहित बड़ी संख्या में स्वजन उपस्थित रहे।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *