वायनाड से राहुल गांधी, मेरठ से ‘राम’; 88 सीटों पर 1206 उम्मीदवार, जानें दूसरे चरण में कितने दिग्गज…

वायनाड से राहुल गांधी, मेरठ से ‘राम’; 88 सीटों पर 1206 उम्मीदवार, जानें दूसरे चरण में कितने दिग्गज…

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के प्रचार का शोर बुधवार शाम छह बजे थम गया था।

दूसरे चरण में 88 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। पहले चरण में जहां 102 सीटों पर मतदान हुआ था। कल होने वाले दूसरे चरण के लिए 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

दिग्गजों में वायनाड से राहुल गांधी, मेरठ से ‘भगवान राम’ अरुण गोविल समेत कई दिग्गज हैं। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों और अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा। 

दूसरे चरण में राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। केरल के वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से हेमा मालिनी भाजपा की प्रत्याशी हैं।

रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से भाजपा उम्मीदवार हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे हैं।

यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से हैं। जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा के जुगल किशोर व कांग्रेस के रमन भल्ला हैं।

बता दें कि पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था।

2019 में एनडीए ने इन 89 सीटों में से 56 और यूपीए ने 24 सीटें जीती थीं।

इन राज्यों में मतदान
केरल-20, कर्नाटक-14, राजस्थान-13, महाराष्ट्र -8, उत्तर प्रदेश-8, मध्य प्रदेश-6, बिहार और असम 5-5, छत्तीसगढ़-3, पश्चिम बंगाल-3, मणिपुर-1, त्रिपुरा-1, जम्मू-कश्मीर-1

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *