सूरदास जयंती पर दृष्टिबाधित दिव्यांगों का सम्मान

सूरदास जयंती पर दृष्टिबाधित दिव्यांगों का सम्मान

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 मई 2024

कार्यक्रम की शुरुआत संत सूरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि रिंपी होरा एवं विशिष्ट अतिथि चरणजीत सिंह गंभीर जी द्वारा किया संगठन मंत्र श्री राजेश पांडे द्वारा लिया गया एवं सक्षम परिकल्पना जिला जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन गुल्ला सक्षम गीत श्रीमती अंजलि चावड़ा द्वारा गाया गया ।संत सूरदास जी जन्मांध थे,,वे श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन बहुत ही आकर्षक ढंग से अपने दोहावली में करते थे ,ऐसे कवि संत सूरदास जी की जयंती सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर इकाई द्वारा दिव्यांग सेवा केंद्र, आरोग्य हॉस्पिटल बिलासपुर में मनाया गया ,, संत सूरदास जी के जीवनी पर सक्षम के प्रांत सह महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष द्वारा प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती रिम्पी होरा जी , विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री चरणजीत सिंह जी गंभीर रहे ,अध्यक्षता सक्षम के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं संचालक आरोग्य हॉस्पिटल बिलासपुर ने किया, कार्यक्रम में ऐसे दृष्टिबाधित जो अपनी शिक्षा, परिश्रम व प्रयास से एक विशिष्ट स्थान समाज में प्राप्त किया है, इनका सम्मान किया गया, जिसमें श्री विजय पांडे, श्री संदीप जी एवं सुश्री रानी सोनवानी ,यह तीनों रेलवे के में कार्यरत हैं, श्री योगेंद्र शुक्ला ,श्री अनिल सूर्यवंशी दोनों शासकीय शिक्षक हैं, तथा विपिन परमार जो दृष्टिबाधित होते हुए भी फेरी लगाकर अगरबत्ती बेचते हैं ,इनका पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर ,,,सक्षम सम्मान,, प्रदान किया गया, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से निशुल्क थैला सिलाई केंद्र का शुभारंभ भी दिव्यांग सेवा केंद्र में प्रारंभ किया गया, यहां सुश्री मंजू यादव जो स्वयं अस्थि बाधित है इनके द्वारा पुराने नए या अनुपयोगी कपड़ों से थैला सिलाई कर सक्षम के माध्यम से निशुल्क वितरण करेंगे,, विशिष्ट अतिथि श्री चरणजीत सिंह गंभीर ने सक्षम के द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ की जा रही गतिविधियों के लिए सक्षम की सराहना की ,इसी प्रकार मुख्य अतिथि श्रीमती रिम्पी होरा ने सक्षम के साथ मिलकर दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिए सक्षम के साथ मिलकर काम करने की इच्छा प्रकट की।

कार्यक्रम का संचालन प्रांत सचिव श्री अनूप पांडे जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव श्री निर्मल घोष जी ने किया। इस अवसर पर अनूप कुमार पांडेय, अंजलि चावड़ा, रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला, शेफाली घोष, निर्मल कुमार घोष ,पूनम पांडे, राजेश पांडे, लता गुप्ता ,आरती अनंत, रामकली ,संगीता शर्मा, महर पात्रे, सुरेखा भारती, रोहिणी साहू, मंजू यादव, हरिहर सिंह राजपूत, आरती दांडेकर, अलका चौहान, रत्नासोनी सहित सक्षम के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *