विधानसभा का बजट सत्र आज से, तीन को बजट होगा पेश

विधानसभा का बजट सत्र आज से, तीन को बजट होगा पेश

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह सात जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 14 बैठकें होंगी। सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। माना जा रहा है कि सोमवार को श्रद्धांजलि के बाद सदन 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। 3 जुलाई को वित्त विभाग संभाल रहा है उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कानून व्यवस्था, गेहूं खरीदी और नर्सिंग घोटाले को लेकर हंगामा कर सकती है। राज्य सरकार करीब तीन लाख 68 हजार करोड़ रुपए अधिक का बजट भी पारित कराएगी। विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक में तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतारांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसीतरह ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की एक तथा अशासकीय संकल्प की 27 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा शून्यकाल की 43 सूचनाएं भी विधानसभा सचिवालय को मिली हैं। मप्र की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने अच्छी खासी व्यवस्थाएं की है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *