महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं टलीं

महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं टलीं

नई दिल्ली-मुंबई । महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुंबई में 12 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। बीएमसी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मुंबई में रविवार देर रात एक बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक छह घंटे में 300 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी। इस कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण, मुंबई यूनिवर्सिटी में मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। पुणे, रायगढ़ और नवी मुंबई में भी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण जोशीमठ के पास एक पहाड़ का टुकड़ा बद्रीनाथ हाईवे पर गिर गया। इस कारण हाईवे को बंद करना पड़ा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, गोवा और कर्नाटक शामिल हैं। 13 राज्यों- नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट है।

उत्तराखंड में फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा
सोमवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में नदियों में बाढ़ आ गई। इससे गांव की तरफ जाने वाले सैकड़ों रास्ते ब्लॉक हो गए और चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कई गांवों में जलभराव हो गया। वहीं भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते रविवार को रोकी गई चार धाम यात्रा सोमवार को फिर से शुरू हो गई। उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंस गए थे।

असम में बारिश के चलते 6 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को बाढ़ के चलते छह और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। राज्य के 28 जिलों के 27.74 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में छह गैंडों समेत अब तक 137 जंगली जानवरों की जान जा चुकी है। रविवार को यह संख्या 129 थी। काजीरंगा नेशनल पार्क की फील्ड डायरेक्टर सोनाली घोष ने कहा कि अब तक दो गैंडे, दो हाथी, 84 हॉग डियर, 3 स्वैम्प डियर, 2 सांभर सहित 99 जानवरों को बचाया गया है। पार्क के 233 शिविरों में से 70 वन शिविरों में अभी भी पानी भरा है।

हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। 11 और 12 जुलाई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में दोपहर में तेज बारिश से तापमान में गिरावट
पिछले 2 दिन से रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है। आज भी सुप्रीम कोर्ट परिसर और नई दिल्ली के इलाके में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बारिश से दिल्ली में उमसभरी गर्मी का दौर खत्म हो गया है। कुछ दिनों पहले भी बारिश हो रही थी, लेकिन तब बारिश रुकने के बाद भी उमस होती थी।

कर्नाटक में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा अंदर न जाने की एडवाइजरी राज्य के तटीय इलाकों में तेज बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र के किनारे रहकर मछली पकड़ने की हिदायत दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *