नवनियुक्त सहायक अनुभाग अधिकारियों को दिया जा रहा है आधारभूत प्रशिक्षण 

नवनियुक्त सहायक अनुभाग अधिकारियों को दिया जा रहा है आधारभूत प्रशिक्षण 

Rajesh Sharma लखनऊ। केन्द्रीय सचिवालय भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में नवनियुक्त सहायक अनुभाग अधिकारियों को 12 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में दिया जा रहा है।

इन्हें ‘ग्रामीण लगाव एवं भारत दर्शन” विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं ग्रामीण अध्ययन भ्रमण भी कराया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के प्रभारी अपर निदेशक श्री बी डी चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार के संघ लोक सेवा आयोग, जल संसाधन, भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, सूचना एवं प्रसारण, संचार, पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस,रक्षा, नीति आयोग, पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास, नागरिक उड्डयन, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं कृषक कल्याण, विधि मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास एवं शहरी कार्य तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इत्यादि मंत्रालयों से सम्बद्ध सहायक अनुभाग अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान संस्थान के प्र0अपर निदेशक बी०डी० चौधरी द्वारा प्रतिभागी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये संस्थान के संस्थागत ढाँचा, संकायों से सम्बद्ध कार्यों तथा प्रशासनिक नियंत्रणाधीन प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों की कार्यशैली तथा प्रशिक्षण विधा के अन्तर्गत आने वाली समस्त गतिविधियों तथा प्रशिक्षकों की भूमिकाओं से, विधिवत व विस्तृत रूप से परिचित कराया गया । और प्रशिक्षण क्या है? प्रशिक्षण क्यों? प्रशिक्षण कब? इन विषयों पर भी व्याख्यान दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों के परिप्रेक्ष्य में, यथा- ग्राम विकास, आईसीडीएस, पंचायती राज, पुलिस विभाग, वित्त विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति तथा अन्य उपयोगी विभागों से सम्बन्धित राज्य/ जिला स्तरीय प्रबुद्ध अधिकारियों द्वारा विभागों की कार्यशैली, योजनाएँ एवं कार्यक्रम, संसाधन तथा अधिकारियों / कार्मिकों की भूमिका तथा कार्यशैली एवं ग्रामीण समुदाय हेतु उपयोगिता इत्यादि विषयों पर प्रासंगिक वार्ता प्रदान की जा रही हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *